राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, पीलीभीत उत्तर प्रदेश शासन के सृजनात्मक उपक्रम का एक सकारात्मक प्रतिफलन है| वस्तुत: उच्च शिक्षा के जिस मानक एवं आदर्श केंद्र के रूप में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना आरंभ में की गई थी ,उसी गौरवशाली परंपरा का यह महाविद्यालय एक पड़ाव है| पीलीभीत जनपद की जन आकांक्षाओं ,महिलाओं की शैक्षिक आवश्यकता एवं उच्च शिक्षा की समुन्नत एवं उज्वल संभावनाओ को परिपूर्ण करने के उद्देश्य से इस महाविद्यालय की स्थापना उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 1996 में की गई |
रूहेलखंड की उर्जा संपन प्रज्ञा पूरित एवं प्रकृतिक परिवेश से आह्लादित पीलीभीत की धरती पर महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य स्वर्गीय श्रीमती राम लुभाई साहनी की स्मृति में स्वर्गीय श्री कुंदन लाल भसीन एवं उनके परिजनों द्वारा दान स्वरुप उपलब्ध कराई गई पाच एकड़ भूमि में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया है| पीलीभीत नगर में टनकपुर मुख्य मार्ग पर स्थित यह महाविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली से सम्बद्ध है |
https://admission.mjpruiums.in/(S(cwrssghmxdyaw2saqyxfqaxg))/Online/Registration_PersonalInfo.aspx